दिल जुदाई में तेरे बेचैन है

दिल जुदाई में तेरे बेचैन है



धुन- दिल के अरमाँ आँसू में

दिल जुदाई में तेरे बेचैन है
दिन गुजर जाता न कटती रैन है || टेर ||

आ रहा है प्रीत करने का मज़ा
उसमें खुश हूँ जिसमें तेरी है रजा
तेरे दर पे ही लगे ये नैन हैं || १ ||

जुल्म क्या होते रहेंगे यूँ हज़ूर
चाहने वालों से क्यों रहते हो दूर
गम के मारे हैं ना पड़ता चैन है || २ ||

सामने तेरे नज़र उठती नहीं
आदतें मुझसे मेरी छुटती नहीं
अब तेरी दुरी ना होती सहन है || ३ ||

गम पे गम मिलने पै आते याद हो
" श्याम बहादुर " दिल मैं तुम ईजाद हो
उफ़ करूँगा ना कहूँ कुछ वैन है || ४ ||

जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: