पल-२ करूँ मैं तुझे प्रणाम |है मेरा सब कुछ तेरे

 पल-२ करूँ मैं तुझे प्रणाम |है मेरा सब कुछ तेरे




 पल-२ करूँ मैं तुझे प्रणाम |
है मेरा सब कुछ तेरे नाम || 
हो सुबह दुपहर या हो शाम |
भजेंगे प्रभु बस तेरा नाम ||

नहीं फ़िक्र है अब कोई मुझको |
सब कुछ सौंप चुका हूँ तुझको ||
तेरे चरणों में ही अब मेरा धाम |
प्रभु तुम ही जानो अब परिणाम ||1||

प्रभु तूने ही ये राह दिखाई |
हम तो तेरे आधीन गुसाईं ||
हो सुबह दुपहरी या हो शाम |
भजे तुमको हम आठो याम || 2||

तेरे चरणों में मिले अमृत धार |
हरपल तर रखे हमे ये फुहार ||
रोम-रोम पुकारे प्रभु तेरा नाम |
सिया राम जय राम जय-२ राम || 3||



''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: