
सांवरिया सरकार, हम तुम्हारे है
सांवरा सांवरा, दिल पुकारे है.
तेरे जैसा साथी, दुनिया में नहीं है
तेरे सखा सुदामा की, बात सही है
कब से हम तो खड़े, तेरे द्वारे है.
सांवरिया सरकार, हम तुम्हारे है
सांवरा सांवरा, दिल पुकारे है.||1||
मिलाता रहेगा मोहन, तेरी यारी का मजा
होता वही कान्हा, जिसमे तेरी है रज़ा
जिसने दिल दे दिया, उनको तारे है
सांवरिया सरकार, हम तुम्हारे है
सांवरा सांवरा, दिल पुकारे है.||2||
प्रेम अमर हो ऐसा, इतिहास बन जाए
दिलबर महर करो तो, मेरी बात बन जा
ओम यारी पर यार, सब वारे है.
सांवरिया सरकार, हम तुम्हारे है.
सांवरा सांवरा, दिल पुकारे है||3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: