किसी के काम जो आये ,.उसे इंसान कहते है पराया दर्द

किसी के काम जो आये ,.उसे इंसान कहते है पराया दर्द




किसी के काम जो आये ,
.उसे इंसान कहते है 
पराया दर्द जो अपनाए ,
.उसे इंसान कहते है 

कभी धनवान है कितना 
.कभी इंसान निर्धन है 
कभी सुख है कभी दुःख:है 
.इसी का नाम जीवन है 
जो मुश्किल में न घबराए 
.उसे इंसान कहते है ||1||

ये दुनिया एक उलझन है 
.कही धोका ..कही ठोकर 
कोई हस हस के जीता है 
.कोई जीता है रो रो कर 
जो गिर कर संभल जाये 
उसे इंसान कहते है ||2||

अगर गलती रुलाती है 
तो यह राह भी दिखाती है 
बशर गलती का पुतला है 
.ये अक्सर हो ही जाती है 
जो गलती करके पछताए
.उसे इंसान कहते है .||3||


अकेले ही जो खा -खा कर 
सदा गुजरान करते है 
यों भरने को तो दुनियां में 
पशु भी पेट भरते है 
जो बन्दा बाँट कर खाए 
उसे इंसान कहते है ||3||


''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: