.jpg)
हर रास्ता आसान लगने लगा |
प्रभु जब से तेरा प्यार मिला |
जय जय गणपति , जय लम्बोदर भगवान् ||
विघ्न विनाशक विघ्न कटने लगे |
प्रभु जब से मुझे तेरा साथ मिला ||१||
तेरी शरण में आने से ही देवा |
मुझे सब देवो का साथ मिला || २||
रहा नही प्रभु मुझे कोई गिला |
जब से तेरा आशीर्वाद मिला ||३||
प्रभु तेरे चरणों की छाया में |
सभी देवो का आशीर्वाद मिला ||4||
प्रभु तेरे श्याम की चिंताओं को |
तेरे द्वार पर ही विश्राम मिला ||5||
हर रास्ता आसान लगने लगा |
प्रभु जब से तेरा प्यार मिला ||6||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: