
मन मोहना मेरे गिरधारी लेलो शरण में बनवारी
श्याम मेरे ब्रिज के वासी काटो मोह माया फंसी
भगवन लोगे कब सुध हमारी मन मोहना मेरे गिरधारी ||1||
हम तो बस इतना है जाने तेरे नाम के दीवाने
नाम तेरा रटते रटते बीत जाये उमरिया सारी||2||
इस जीवन के दाता हो, मेरे भाग्य विधाता हो
तुम बिन कौन सुने हमारी मन मोहना मेरे गिरधारी ||3||
लेले श्याम का तू सहारा हो जाय वारा न्यारा
ऐसे हैं चक्रधारी मन मोहना मेरे गिरधारी ||4||
अपना दास बना लो प्रभु अपने में मुझको मिलालो प्रभु
अन्तिम है इच्छा हमारी मन मोहना मेरे गिरधारी||5||
मंझधार में है नैया डोले खाए भंवर में हिचकोले
पार लगाओ नैया हमारी ओ भवसागर के खेवन हारी||6||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: