मन मोहना मेरे गिरधारी लेलो शरण में बनवारीश्याम मेरे ब्रिज

मन मोहना मेरे गिरधारी लेलो शरण में बनवारीश्याम मेरे ब्रिज





मन मोहना मेरे गिरधारी लेलो शरण में बनवारी

श्याम मेरे ब्रिज के वासी काटो मोह माया फंसी
भगवन लोगे कब सुध हमारी मन मोहना मेरे गिरधारी ||1||


हम तो बस इतना है जाने तेरे नाम के दीवाने
नाम तेरा रटते रटते बीत जाये उमरिया सारी||2||

इस जीवन के दाता हो, मेरे भाग्य विधाता हो
तुम बिन कौन सुने हमारी मन मोहना मेरे गिरधारी ||3||

लेले श्याम का तू सहारा हो जाय वारा न्यारा
ऐसे हैं चक्रधारी मन मोहना मेरे गिरधारी ||4||

अपना दास बना लो प्रभु अपने में मुझको मिलालो प्रभु
अन्तिम है इच्छा हमारी मन मोहना मेरे गिरधारी||5||

मंझधार में है नैया डोले खाए भंवर में हिचकोले
पार लगाओ नैया हमारी ओ भवसागर के खेवन हारी||6||




''जय श्री राधे कृष्णा ''




Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: