
हरी नाम का प्याला हरे कृष्ण की हाला
ऐसी हाला पी पी करके, चला चले मतवाला
राधा जैसी बाला और वृन्दावन का ग्वाला
ऐसा ग्वाला मुरली मनोहर जपो कृष्ण की माला||1||
हरे कृष्ण का जप हो और हरे कृष्ण की माला
देव ज्योती से ह्रदय शुद्ध हो, नीकले मन की ज्वाला||2||
कृष्ण की धुन मैं तन हो, और हरे कृष्ण मैं मन हो
ऐसे तन मन के मन्दिर मैं, कृष्ण डाले हाला||3||
हरेकृष्ण मैं बल हैं, कृष्ण जल और थल है
ऐसे जल थल नभ से पी लो, नारायण की हाला||4||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: