ये तो अधमन की खरीदार हमारी राधा रानी, ये तो अधमन

ये तो अधमन की खरीदार हमारी राधा रानी, ये तो अधमन




ये तो अधमन की खरीदार हमारी राधा रानी, 
ये तो अधमन की खरीदार हमारी राधा रानी, 
ये तो रसिकन की रीझवार हमारी राधा रानी, 
राधा रानी राधा रानी
या ने मोहलिन....या ने मोह लियो नन्द कुमार
ये तो अधमन की खरीदार हमारी राधा रानी......

बरसाने में सदा विराजे,
वृन्दावन में सदा विराजे,
ये तो सखियन कि सरदार हमारी राधा रानी ||1||

जो जन इनके दर पे आवे,
मन चाहि वो वस्तु पावे,
ये तो खोल देवे भण्डार हमारी राधा रानी ||2||

परम दयालु ना देखू जग में, परम दयालु ना देखू जग में
भरिरी दुलार चरण रज कण में, भरिरी दुलार चरण रज कण में
ये तो पतितन कि रिझ्वार हमारी राधा रानी ||3||

जो जन इनकी कृपा रस चाखे, जो जन इनकी कृपा रस चाखे
श्यामा श्याम सदा मुख भाषे, श्यामा श्याम सदा मुख भाषे
वा ने दरस मिले दरबार हमारी राधा रानी ||4||

ऊँचे महल अटारी वारि, ऊँचे महल अटारी वारि
अब तो कृपा करो नथ वारि, अब तो कृपा करो नथ वारि
रंगीली जाए बलिहार हमारी राधा रानी ||5||


''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: