
श्यामा तेरी आरती, कन्हैया तेरी आरती,
सारा संसार करेगा कर जोड़ के।
सिर पर सोहना मुकुट बिराजै
गल बैजन्ति माला साजै,
और फूलन के हार, करेगा कर जोड़ के,
श्यामा तेरी....||1||
ब्रह्मादिक तेरो यश गावे,
नारद सारद ध्यान लगावे,
और करे जगकार, करेगा कर जोड़के,
श्यामा तेरी.....||2||
प्रेम सहित जो आरती गावे,
श्री राधा माधव के फल पावे,
पाये सुयस अपार, करेगा कर जोड़ के,
श्यामा तेरी....||3||
श्यामा तेरी आरती, कन्हैया तेरी आरती,
सारा संसार करेगा कर जोड़ के।
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: