मोहे आन मिलो घनश्याम, बहुत दिन बीत गए।

मोहे आन मिलो घनश्याम, बहुत दिन बीत गए।




मोहे आन मिलो घनश्याम, बहुत दिन बीत गए।
अब हो गयी जीवन की शाम , बहुत दिन बीत गए॥

राधा के हो तुम बड़े प्यारे,
मेरे भी बन जाओ सहारे।
कहीं निकले ना जाए मेरे प्राण,
बहुत दिन बीत गए॥1||

मोहे आन मिलो घनश्याम, बहुत दिन बीत गए।
अब हो गयी जीवन की शाम , बहुत दिन बीत गए॥

तेरी सुरतिया पे वारि जाऊं,
तुमको अपने दिल में छिपाऊं।
तुम्हे देखे ना दुनिया तमाम,
बहुत दिन बीत गए॥ 2||

मोहे आन मिलो घनश्याम, बहुत दिन बीत गए।
अब हो गयी जीवन की शाम , बहुत दिन बीत गए॥

''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: