तुम रूठे रहो मोहन हम तुमको मना लेंगे

तुम रूठे रहो मोहन हम तुमको मना लेंगे




तुम रूठे रहो मोहन हम तुमको मना लेंगे
आहों में असर होगा घर बेठे बुला लेंगे

तुम तो कहते हो मोहन गौवे बड़ी प्यारी है
एक बार तो आ जाओ गौवो से मिला देंगे||1||

तुम तो कहते हो मोहन ग्वाले बड़े प्यारे है
एक बार तो आ जाओ ग्वाले भी बुला लेंगे||2||

तुम तो कहते हो मोहन गोपियाँ बड़ी प्यारी है
एक बार तो आ जाओ गोपी से भी मिलवा देंगे||3||

तुम तो कहते हो मोहन राधा बड़ी प्यारी है
एक बार तो आ जाओ राधा रानी को भी बुला लेंगे||4||

तुम तो कहते हो मोहन माखन बड़ा प्यारा है
एक बार तो आ जाओ माखन से रजा देंगे||5||

तुम तो कहते हो मोहन सत्संग बड़ा प्यारा है
एक बार तो आ जाओ सत्संग भी करवा देंगे||6||



''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: