
मैं तो तेरी जोगन रे ,हे घनश्याम मेरे
तेरे बिन कोई नहीं मेरा रे , हे श्याम मेरे |
तेरी बंसुरिया की तान बुलाये मोहे
सब द्वारे छोड़कर चाहूं सिर्फ तोहे
तू ही तो है सब कुछ रे , हे श्याम मेरे ||1||
मेरे नैनो में बस तेरी ही तो एक मूरत है
सावंरा रंग लिए तेरी ही मोहनी सूरत है
तू ही तो एक युगपुरुष रे ,हे श्याम मेरे ||2||
बावरी बन फिरू , मैं जग भर रे कृष्णा
गिरधर नागर कहकर पुकारूँ तुझे कृष्णा
कैसा जादू है तुने डाला रे , हे श्याम मेरे ||3||
प्रेम पथ ,ऐसा कठिन बनाया , मेरे सजना
पग पग जीवन दुखो से भरा , मेरे सजना
कैसे मैं तुझसे मिल पाऊं रे , हे श्याम मेरे ||4||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: