
तेरी राहों में खड़े हैं दिल थाम के
हाय हम हैं दीवाने तेरे नाम के
मेरी अखियों के नूर मेरे दिल के सरूर
चाहे रहो दूर दूर ,तुझे पाना है जरूर
हम हैं दीवाने तेरे नाम के
बादल बरसे दुनिया जाने
अखियाँ बरसे कोई न जाने
दिल की लगी को दिल ही जाने
हाय हम हैं दीवाने तेरे नाम के||1||
किस छलिए पे ये दिल आया
पत्थर से शीशा टकराया
न वो अपना न वो पराया
हाय हम हैं दीवाने तेरे नाम के||2||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: