
कीर्तन की है रात बाबा आज ठाणे आनो है
थाने कौल निभानो है
दरबार सांवरियाँ ऐसो सजो प्यारो
दयालु आप को हो ओ
सेवा में सांवरियाँ सगरा खड़ा डीके
हुकुम बस आपको हो ओ
सेवा में थारी माणे आज बिछ जाणो है
थाने कौल निभानो है ||१ ||
कीर्तन की है तैय्यारी कीर्तन करा जम कर
प्रभु क्यों देर करो हो ओ
वादों थारो दाता कीर्तन में आणेको
घड़ी क्यों देर करो हो ओ
भजना सूखा है ठाणे आज रिझानों है
थाने कौल निभानो है ||२ ||
जो कुछ बनो माणे अर्पण प्रभु सारो
प्रभु स्वीकार करो
नादान से गलती होती ही आयी है
प्रभु मत ध्यान धरो अरे हो ओ
'नंदू ' सांवरियाँ थारो दास पुरानो है
थाने कौल निभानो है ||३ ||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: