
तेरे नाम ने दिया साँवरे अरे दुनिया को उजियारा
साँवरे नाम तुम्हारा लगे भगतों को प्यारा
गम के बदल छटे कन्हैया जब भी नाम उचारा
तेरे नाम ने हर आफत में हमको दिया सहारा
तेरे नाम ने निज भगतों को अरे भव से पार उतारा
साँवरे नाम तुम्हारा लगे भगतों को प्यारा ||१ ||
तेरे नाम से पानी में भी पत्थर डूब न पाया
तेरे नाम से विष का प्याला अमृत से भर आया
तेरे नाम ने धर्म पथ को सींचा और संवारा
साँवरे नाम तुम्हारा लगे भगतों को प्यारा ||२ ||
नारद की वीणा में देखो तेरा नाम समाया
नरसिंह ,मीरा ,सूरदास के छंदों बीच लुकाया
धरती के पावन कण-कण से गूंजे नाम तुम्हारा
साँवरे नाम तुम्हारा लगे भगतों को प्यारा ||३ ||
जिस नर ने भी नारायण के नाम का अलख जगाया
उसको नारायण ने अपना दरश दिखाया
तेरे नाम की लगन लगी जिसे ,अरे बन गया तेरा दुलारा
साँवरे नाम तुम्हारा लगे भगतों को प्यारा ||४ ||
तेरे नाम ने दिया साँवरे अरे दुनिया को उजियारा
साँवरे नाम तुम्हारा लगे भगतों को प्यारा
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: