
भोले कोने में थोड़ी जगह चाहते है |
चरण चूमने की हम रज़ा चाह्ते है ||
प्रभु दिखा दे झलक आरज़ू है हमारी |
आये है भोले हम तेरे दर के भिखारी ||
हो जाए गरचे भोले इनायत तुम्हारी |
तो यूँ ही रहे स्वामी बरकरारी हमारी ||
प्रभु कैसे दबाये हम इच्छाएँ है भारी |
आये है भोले हम तेरे दर के भिखारी ||1||
‘श्याम’ के साथी तेरी दया चाहते है |
सजदे को थोड़ी सी जगह चाहते है ||
सुन लो हे प्रभु तुम दास्ताने हमारी |
आये है भोले हम तेरे दर के भिखारी ||2||
रहेगी भोले अगर सीधी नज़रे तुम्हारी |
रहेगी न झोली कभी भी खाली हमारी ||
यूँ करते रहेंगे स्वामी इबादत तुम्हारी |
आये है भोले हम तेरे दर के भिखारी ||3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: