छीन ले हंस के सबका ये मन

छीन ले हंस के सबका ये मन




छीन ले हंस के सबका ये मन 
सखी री !! मेरो राधा रमण .
राधा रमण री मेरो राधा रमण री

मुखड़े को देख कोटि चंदा लजाये
घुंघराली लट पे घटाए वारी जाए
या के जादू भरे दो नयन सखी री !
मेरो राधा रमण||1||

पतली कमर किन्तु अंग है गठीले
अधरों पे अमृत है नैना नशीले
थोडा बचपन है थोडा यौवन सखी री !
मेरो राधा रमण||2||

फूलन की गले सोहे माला बैजंती
कामरिया कारी और पटका बसंती
या के पैजनिया बाजे चरण सखी री !
मेरो राधा रमण||3||

राधा हृदय में करे रमण बिहारी
दुवन की एक छवि लागे अति प्यारी
राधा बिजरी के साथ श्याम घन सखी री !
मेरो राधा रमण||$||

छीन ले हंस के सबका ये मन
सखी री !! मेरो राधा रमण 

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: