
सांवरे की याद में तड़पना सिखा दो ,
राधे हमें आके प्रेम करना सिखा दो|
सांवरे को रो रो के कैसे बुलाएँ,
अपने ह्रदय में आग कैसे लगायें|
अपने विरह की पीर कैसे जगाएं,
राधे हमें जी भरके रोना सिखा दो ||1||
सुबह शाम हम तो प्रेम में पड़े रहे,
अंखियों में हमारी बस आंसू ही भरे रहे|
ध्यान हम तो केवल बस श्याम का धरे रहें,
राधे हमें प्रेम वाला रोग लगा दो ||2||
सांवरे को हम तो बोलो कैसे रिझाएँ,
नाता प्रेम वाला बोलो कैसे निभाएं |
अपने ह्रदय की बात कैसे बताएं,
राधे हमें प्रीत की रीत सिखा दो ||3||
हर घडी हर क्षण याद की तड़पन हो,
सांवरे के नाम मेरी हर एक धड़कन हो |
मेरे सारे कर्म उनके चरणों में अरपन हो,
राधे मेरे दिल को दीवाना बना दो ||4||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: