राधा रास बिहारी मोरे मन में आन समाये ।

राधा रास बिहारी मोरे मन में आन समाये ।




राधा रास बिहारी मोरे मन में आन समाये ।
निर्गुणियों के साँवरिया ने खोये भाग जगाये ।

मैं नाहिं जानूँ आरती पूजा केवल नाम पुकारूं ।
साँवरिया बिन हिरदय दूजो और न कोई धारूँ ।
चुपके से मन्दिर में जाके जैसे दीप जलाये ॥1||

दुःखों में था डूबा जीवन सारे सहारे टूटे ।
मोह माया ने डाले बन्धन अन्दर बाहर छूटे ॥
कैसी मुश्किल में हरि मेरे मुझको बचाने आये ।|2||

दुनिया से क्या लेना मुझको मेरे श्याम मुरारी ॥
मेरा मुझमें कुछ भी नाहिं सर्वस्व है गिरिधारी ।
शरन लगा के हरि ने मेरे सारे दुःख मिटाये ॥3||

राधा रास बिहारी मोरे मन में आन समाये ।

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: