तेरे हाथ है मेरी डोरी ओ बरसाने की छोरी

तेरे हाथ है मेरी डोरी ओ बरसाने की छोरी




 तेरे हाथ है मेरी डोरी
ओ बरसाने की छोरी 
एक काम तू करवा दे 
राधे राधे मैया राधे 
 मुझे ‘श्याम’ से ज़रा मिला दे |
एहसान रहेगा मुझ पे तेरा 
यदि काम हो जाएगा मेरा 
पूरे कर दे आज सब वादे 
राधे राधे मैया राधे 
 मुझे ‘श्याम’ से ज़रा मिला दे ||1||

सब काम तू छोड़के आजा 
ममता अपनी तू दिखा जा 
परदे को माँ तू अब हटा दे 
राधे राधे मैया राधे 
 मुझे ‘श्याम’ से ज़रा मिला दे ||2||

हम भ्रम में फंसे हुए थे 
मोह माया में कसे हुए थे 
बिगड़ी को तू मेरी बना दे 
राधे राधे मैया राधे |
मुझे ‘श्याम’ से ज़रा मिला दे||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: