
कोई पकड़ के मेरा हाथ रे
मोहे वृन्दावन पहुँचा दियो
वृन्दावन का एक ग्वाला ,
मनमोहन मेरा मुरली वाला
मैंने जाना उनके पास रे
मोहे वृन्दावन पहुँचा दियो||1||
वृन्दावन मेरे रमण बिहारी ,
संग में जिनके राधा प्यारी
मेरी डोरी उनके हाथ रे
मोहे वृन्दावन पहुँचा दियो||2||
वृन्दावन मेरो कुंवर कन्हैया ,
बलदाऊ को छोटो भईया
मेरा जन्म जन्म का साथ रे
मोहे वृन्दावन पहुँचा दियो||3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: