
हो मुरली वाले ने ऐसा करम कर दिया
अब किसी के करम की जरूरत नहीं
नैनों से नैना मिले ,हम तेरे हो गए
अब किसी के करम की जरूरत नहीं
तेरे चरणों में आ गए मोहन
नजरों से दिल में समां गए मोहन
अब किसी के रहम की जरूरत नहीं ||१||
मुखड़ा ये तेरा भा गया मोहन
बांवरें मन में आ गया मोहन
अब किसी के करम की जरूरत नहीं ||२||
तुमको मै ध्याऊ सांझ सवेरे
चैन न आये बिना अब तेरे
अब बिना तेरे हमको तो जीना नहीं
अब किसी और चाहत की फुर्सत नहीं ||३||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: