
तेरी हीरा जैसी श्वांसा बातो में बीती जाये रे
अरे मन राम कृष्णा बोल,मनवा राधे कृष्णा बोल
गंगा जमुना खूब नहाया गया ना मन का मैल
घर धंधों में लगा हुआ है ज्यों कोल्हू का बैल
तेरे जीवन की ये आशा बातो में बीती जाये रे
बातों में बीती जाये,मनवा राधे कृष्णा बोल ||1||
किया ना कुछ भी पौरुष जग में दिया ना कुछ भी दान
तेरी मेरी करता करता निकल गया ये प्राण
जैसे पानी बीच बताशा,बातो में बीती जाये रे
बातों में बीती जाये अरे मन राधे कृष्णा बोल ||2||
नस नस में प्रति रोम रोम में राम बसा है
प्रक्रति बिंदु के कण कण में भी उसको पहचान
प्रभु से मिलने की अभिलाषाबातो में बीती जाये रे
बातो में बीती जाय अरे मन राधे कृष्णा बोल ||3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: