दिलकश तेरा नक्शा है सूरत तेरी प्यारी है

दिलकश तेरा नक्शा है सूरत तेरी प्यारी है



दिलकश तेरा नक्शा है सूरत तेरी प्यारी है
हम क्यूँ न मचल जाये सो जान से प्यारी है
नक्शा तेरा दिलकश है चोखट तेरी प्यारी है
जिसने भी तुम्हे देखा सों जान पे वारि है|

यह दिल एक मंदिर है और मन यह पुजारी है
मंदिर में जो राखी है तस्वीर तुम्हारी है||1||

क्या पेश करूँ तुमको क्या चीज हमारी है
यह दिल भी तुम्हारा है यह जान भी तुम्हारी है||2||

क्यूँ देर हुई कान्हा बिगड़ी मेरी बनने में
तुमने तो सदा सब की तक़दीर संवारी है||3||

करना ना जुदा दिल से हसरत यह हमारी है
हमनें तेरे टुकडो पर सारी उम्र गुजारी है||4||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


post written by:

Related Posts

0 Comments: