
भोले बाबा को ही थी एक पत्थर की पहचान
जो भी मंदिर पहुंचा उसे बना दिया भगवान |
इसी लिए कैलाश के ऊपर आसन जमा लिया
पूरी पर्वत श्रृंखला पे अपना आसन सजा लिया |
यूँ आशीर्वाद दिया भोले ने सबको अपना मान
जो भी मंदिर पहुंचा उसको बना दिया भगवान || 1||
कहीं से भी दर्शन करलो नज़र पहुँच ही जाएगी
ऊंचे पर बैठे है भोले अड़चन कोई न आएगी |
राम ‘श्याम’ कोई भी आये रखते सबका मान
जो भी मंदिर पहुंचा उसे बना दिया भगवान || 2||
गंगा भेज राह बतायी प्रभु ने अपने धाम की
कलरव ध्वनि देती शक्ति भोले तेरे गुनगान की |
कोई और जगह नहीं जहां मिले माफ़ी ,वरदान
जो भी मंदिर पहुंचा उसे बना दिया भगवान || 3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: