
तुझे देखना इबादत तेरी याद बंदगी है
तुझे कैसे भूल जाऊ तू तो मेरी ज़िन्दगी है
मेरे सांवरे सलोने घन श्याम प्यारे प्यारे
तू ही मेरी ज़िन्दगी है तू ही मेरी बंदगी है
तुझे कैसे भूल जाऊ तू तो मेरी ज़िन्दगी है ||1||
मुझे तेरा प्यार अब तक जो हो सका न हासिल
समझाओ अब यक़ीनन मुझ में ही कुछ कमी है
तुझे कैसे भूल जाऊ तू तो मेरी ज़िन्दगी है ||2||
मेरी प्रार्थना है भगवन कुछ ऐसी कर दो रहमत
चरणों की थोर पाऊ फिर मुझ को क्या कमी है
तुझे कैसे भूल जाऊ तू तो मेरी ज़िन्दगी है ||3||
दामन मेरा यह खाली क्यूँ न फेले तेरे दर पे
मालिक हो दो जहां के तेरे दर पे क्या कमी है
तुझे कैसे भूल जाऊ तू तो मेरी ज़िन्दगी है ||4||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: