वो शक्ति मुझे दे दे दाता दीदार तेरा कर लूँ |

वो शक्ति मुझे दे दे दाता दीदार तेरा कर लूँ |



वो शक्ति मुझे दे दे दाता दीदार तेरा कर लूँ |
जितने दुखी जहां में मैं दुःख सबका हर लूँ || 
मैं जानता हूँ भक्ति प्रभु अनमोल है तुम्हारी |
बिन मोल मिलती भक्ति अदा है ये तुम्हारी |


वरदान दे दे स्वामी तेरे चरणों में रह सकूँ |
जब जब हो तेरा कीर्तन मैं ताली बजा सकूँ |
हे मेरे ‘श्याम सुन्दर' करूँ मैं आरती तुम्हारी |
बिन मोल मिलती भक्ति अदा है ये तुम्हारी ||1||

मैं दर्श कर सकूँ प्रभु बस इतनी शक्ति दे दे |
इन आँख के बजाये स्वामी दिव्य दृष्टि दे दे 
रह जाए न अधूरे कान्हा ये आरजू है हमारी |
बिन मोल मिलती भक्ति अदा है ये तुम्हारी || 2||

अब रास्ता दिखा दो मुझे उस पार का प्रभु |
जिससे जब भी मैं जाऊं तेरी धुन में जा सकूँ |
करदो पूरी हसरत स्वामी ये आरजू है हमारी |
बिन मोल मिलती भक्ति अदा है ये तुम्हारी || 3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: