
मेरी विनती यही है राधा रानी कृपा बरसाए रखना
कृपा बरसाए रखना
हे महारानी ! कृपा बरसाए रखना
मुझे तेरा ही सहारा महारानी चरणों से लिपटाये रखना
छोड दुनिया के झूटे नाते सारे किशोरी तेरे दर पे आ गया
किशोरी तेरे दर पे आ गया
हे महारानी ! किशोरी तेरे दर पे आ गया
मेने तुमको पुकारा ब्रिज रानी
तुमको पुकारा ब्रिज रानी के जग से बचाए रखना
कृपा बरसाए रखना
हे राधा रानी ! कृपा बरसाए रखना | |1||
इन स्वासों की माला पे मैं सदा ही तेरा नाम सिमरू
सदा ही तेरा नाम सिमरू
हे महारानी ! सदा ही तेरा नाम सिमरू
राधा श्री राधा नाम वाली लगन ये लगाये रखना
कृपा बरसाए रखना
हे राधा रानी ! कृपा बरसाए रखना||2||
तेरे नाम के रंग में रंग के मैं डोलू ब्रिज गलियन में
श्री राधा रानी ! मैं डोलू ब्रिज गलियन में
कहे चित्र विचित्र श्यामा प्यारी
चित्र विचित्र श्यामा प्यारी वृन्दावन बसाये रखना
कृपा बरसाए रखना
हे राधा रानी ! कृपा बरसाए रखना ||3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: