
मेरे जीवन की जुड़ गयी डोर
किशोरी तेरे चरनन में ,
राधे तेरे चरनन में ||
तू एक इशारा कर दे
मै दौड़ा आऊं बरसाने
सेवा कंचन की मेरी ओर
किशोरी तेरे चरनन में ||१||
मेरा पल में भाग्य बदल दे
इशारा तेरी करुना का
मेरे चरणों की कट जाए डोर
किशोरी तेरे चरनन में||२||
तेरी ऊँची अटारी है राधे
मै वारि तेरी गलियन में
मै तो नाचूं बन कर मोर
किशोरी तेरे चरनन में||३||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: