
श्री राधे गोविन्दा, मन भजले हरि का, प्यारा नाम है।
गोपाला हरि का प्यारा नाम है,
नन्दलाला हरि का प्यारा नाम है, |
मोर मुकुट सिर गले बनमाला, केशर तिलक लगाये।
वृन्दावन की कुञ्ज गलिन में, सबको नाच नचाये॥1||
यमुना किनारे धेनु चरावे, माधव मदन मुरारी।
मधुर मुरलिया जब भी बजावे, हर ले सुध- बुध सारी॥2||
गिरधर नागर कहती मीरा, सूर को श्यामल भाया।
तुकाराम और नामदेव ने, विट्ठल- विट्ठल गाया॥3||
राधा शक्ति बिना न कोई, श्यामल दर्शन पायें।
आराधन कर राधे! राधे! कान्हा दौड़े आयें॥4||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: