कान्हा के मिल गए नैन राधिका गोरी से

रचनाकार
By -
0


कान्हा के मिल गए नैन राधिका गोरी से |
राधिका गोरी से ,राधिका गोरी से ||

सोते राधे ,जगते राधे ,
हँसते राधे ,रोते राधे
राधे से लागी लगन दिन रैन
राधिका गोरी से ||१||

भोली- भाली राधा प्यारी ,
वाह रे छलिया कृष्ण मुरारी
छीन लिया सुख -चैन
राधिका गोरी से ||२||

राधा जो रूठे कृष्ण मनावे
धीरे -धीरे चरण दबावे
बोले मीठे बैन
राधिका गोरी से ||३||

''जय श्री राधे कृष्णा  ''

      

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!