मन मोहन मूरत तेरी प्रभु,

रचनाकार
By -
0


मन मोहन मूरत तेरी प्रभु, 
मिल जाओगे आप कहीं ना कहीं
यदि चाह हमारे दिल में है,
 तूम्‍हे ढ़ुंढ ही लेंगे कहीं ना कहीं

काशी मथुरा व़न्‍दावन में
.या अवधपुरी की गलियन में,
गंगा यमुना सरयू तट पर,
मिल जाओगे आप कहीं ना कहीं ||1||

घर बार को छोड संयासी हुए,
सबको परित्‍याग उदासी हुए
छानेगें बन बन खा‍क तेरी,
 मिल जाओगे आप कहीं ना कहीं ||2||

सब भक्‍त तुम्‍ही को घेरेंगे

 तेरे नाम की माला फरेंगे
जब आप ही खूद सरमाओगे,

 हमे दर्शन दोगे कहीं ना कहीं ||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!