
किसी का राम किसी का श्याम
published on 06 September
leave a reply
किसी का राम किसी का श्याम
किसी का गोपाला
जाकि जैसी भक्ति बाबा
वैसा ही रंग डाला
तेरे कितने रुप है देवा
जिसने की जैसी सेवा
कोई जल और फूल चढ़ाता,
कोई चढ़ाये मिश्री मेवा||1||
कहीं बिराजे तू सोने पर,
कहीं साँई बैठा पत्थर पर
जाकी जैसी कुटिया बाबा
वैसा ही पग डाला ||2||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
Previous Post
जीवन ये बीता जाए ,मेरे श्याम तुम न आये
0 Comments: