
भला किसी का कर न सको तो बुरा किसी का मत करना ,
published on 06 September
leave a reply
भला किसी का कर न सको तो
बुरा किसी का मत करना ,
फूल नहीं बन सकते तुम तो
कांटें बनकर मत रहना ||
बोल सको तो मीठा बोलो,
कटु बोलना मत सीखना ||1||
जला सको तो दिये जलाओ ,
दिलो को जलाना मत सीखना ||2||
मिटा सको तो क्रोध मिटाओ ,
प्रेम मिटाना मत सीखना ||3||
बिछा सको तो फूल बिछाओ ,
शूल बिछाना मत सीखना ||4||
लगा सको तो बाग लगाओ ,
आग लगाना मत सीखना ||5||
जा सको तो सत्संग जाओ ,
कुसंग जाना मत सीखना ||6||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
Previous Post
किसी का राम किसी का श्याम
Next Post
सार कृष्ण का, प्यार कृष्ण का
0 Comments: