
ऐसी है दरबार की शोभा
सारे ही भौचक्के है ||
देख के माँ का रूप निराला
सारे हक्के बक्के है ||
जय माता की बोल बन्दे जय माता की बोल ||
सारा भवन भरा है माँ का
बिंदिया के लश्कारो से ||
भारी मस्ती है भक्तो में
ताली और जयकारो से ||1||
है हार मुरीदो के हाथो में
मन में है उल्लास ||
शीश झुकाने की चरणों में
जगी हुयी है आस || 2||
हम’ भी यहाँ आये है
भक्त जनो के साथ ||
सबकी नजरे है चरणों में
अर्दासो के साथ || 3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: