पार करो मेरा बेड़ा भवानी, पार करो मेरा बेड़ा

पार करो मेरा बेड़ा भवानी, पार करो मेरा बेड़ा



पार करो मेरा बेड़ा भवानी, पार करो मेरा बेड़ा
छाया घोर अंधेरा भवानी, छाया घोर अंधेरा

गहरी नदिया नाव पुरानी , दया करो माँ अम्बे भवानी
सबको आसरा तेरा भवानी सबको आसरा तेरा||1||

मै निर्गुणया गुण नहीं कोई, मैया जगा दो किस्मत सोई
देखियो ना गुण मेरा भवानी, देखियो ना गुण मेरा||2||

जग जननी तेरी जोत जलाई, एक दीदार की आस लगायी
ह़ृदय में करो बसेरा भवानी, ह़ृदय में करो बसेरा||3||

भगतो को माँ ऐसा कर दो, प्यार के एक नजर माँ कर दो
लूट पाप लुटेरा भवानी, लूटे पाप लुटेरा||4||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: