
पार करो मेरा बेड़ा भवानी, पार करो मेरा बेड़ा
छाया घोर अंधेरा भवानी, छाया घोर अंधेरा
गहरी नदिया नाव पुरानी , दया करो माँ अम्बे भवानी
सबको आसरा तेरा भवानी सबको आसरा तेरा||1||
मै निर्गुणया गुण नहीं कोई, मैया जगा दो किस्मत सोई
देखियो ना गुण मेरा भवानी, देखियो ना गुण मेरा||2||
जग जननी तेरी जोत जलाई, एक दीदार की आस लगायी
ह़ृदय में करो बसेरा भवानी, ह़ृदय में करो बसेरा||3||
भगतो को माँ ऐसा कर दो, प्यार के एक नजर माँ कर दो
लूट पाप लुटेरा भवानी, लूटे पाप लुटेरा||4||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: