प्यारा सजा है तेरे द्वार भवानी

प्यारा सजा है तेरे द्वार भवानी



प्यारा सजा है तेरे द्वार भवानी
बड़ा न्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
भगतो की लगी है कतार भवानी

ऊँचे पर्वत भवन निराला ,
 आके सीस नवावे संसार भवानी||1||


जग मग जग मग जोत जगे है,
तेरे चरणों में गंगा की धार भवानी||2||

लाल चुनरिया लाल लाल चूड़ा,
गले लाल फुलोंके सोये हार भवानी||3||

सावन महीना मैया झूला झूले,
देखो रूप कंजको का धार भवानी||4||

पल में भरती झोली खाली,
तेरे खुल्ले दया के भंडार भवानी||5||

हम सब को है तेरा सहारा माँ,
कर दे अपने सरन का बेड़ा पर भवानी||6||

''जय श्री राधे कृष्णा''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: