
सुनो वृषभान लली ना रोओ, कान्हा जल्दी आयेंगे,
कि कान्हा जल्दी आयेंगे, मधुर बाँसुरी बजायेंगे ॥
मथुरा की राह पकड कर गोकुल को भूल गये है,
वो डाल कदम्ब की व्याकुल जिस डाल पे झूल गये है,
पूनम शरद की आनी है, कान्हा रास रचायेंगे ॥1||
द्रोपदी की लाज बचाने, अर्जुन की विपत मिटाने,
शबरी के बेर की भांति, कुब्जा से केले खाने,
सुन भक्तो की रार-पुकार, कान्हा दौडे आयेंगे ॥2||
रूकमणी तो बस पत्नी है, मीरा तो प्रेम सखी है,
राधा जान तू कान्हा की, तू तो उनके दिल में बसी है,
दो-दो तन मे एक है जान, कान्हा छोड ना पायेंगे ॥3||
कान्हा कसम है खिलते सुमन की, हंसते हुए वृंन्दावन की,
गोकुल, गैया, ग्वालन की, माठा, मटकी, छींकन की,
अबकी बार दिया जो झांसा, कान्हा हम मर जायेंगे ॥4||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: