कर ले तू दीदार शेरों वाली का,

कर ले तू दीदार शेरों वाली का,




कर ले तू दीदार शेरों वाली का,
सेवक है संसार पहाडों वाली का |
डगर डगर माँ के जयकारे,
जयकारा शेरों वाली का||

डगर डगर माँ के जयकारे,
पग पग में ज्योति के नजारे, 
कदम-कदम दरबार शेरों वाली का,||1||

देख चढ़ाई रुक नहीं जाना,
जय माता की कहते जाना,-2
रस्ता है दुश्वार शेरो वाली का||2||

 माँ के चरणों के मतवाले,लाख गुना है
माँ के चरणों के मतवालों से,दूर ना माँ है 
माँ जैसा है प्यार शेरों वाली का, ||3||



''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: