वो रास्ता दिखा दे मैया ,मैं दर तेरे आ सकूँ |

वो रास्ता दिखा दे मैया ,मैं दर तेरे आ सकूँ |






वो रास्ता दिखा दे मैया ,मैं दर तेरे आ सकूँ |
चरणों में आ के तेरे , मैं सर को झुका सकूँ ||
पैरो में ज़रा सी ताकत , तू भर दे मेरी मैया |
माँ देदे जरा सी हिम्मत बन जाऊं मैं खिवैया ||


मुझे वरदान देदे मैया , बढ़ जाए मेरे हौसले |
जिससे कि ले सकूँ मैं , माँ सेवा के फैसले ||
सारी उदासी मेरी , तू दूर कर दे मेरी मैया |
माँ देदे जरा सी हिम्मत बन जाऊं मैं खिवैया ||1||

बेड़े को लेके अपने मैया , मैं पार जा सकूँ |
माँ लाल हूँ तुम्हारा , सबको ये बता सकूँ ||
पतवार तेरे नाम की , मेरे हाथ है मेरी मैया |
माँ देदे जरा सी हिम्मत बन जाऊं मैं खिवैया ||2||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: