
कोइ कहता मंगल,शनिवार तुम्हारा है
मै तो कहता हर पल,हर वार तुम्हारा है
जय राम सियाराम ,जय राम सियाराम
तेरे वार के आगे ,क्या वार कोइ करता
हो भुत या पिशाच ,तेरे नाम से है डरता
महाबीर,बजरंगी जो नाम तुम्हारा है
मै तो कहता हर पल,हर वार तुम्हारा है||1||
तूं बल बुधि का दाता,कष्ट सभी हरता
मनोकामना पुरी, भक्तों की तूं करता
जो सुमिरे नाम प्रभु का,लगता तुझे प्यारा है
मै तो कहता हर पल,हर वार तुम्हारा है||2||
तूं सियाराम दुलारा,भक्तों को लगता प्यारा
तेरी शक्ति को सबने,मिलकर जो था ललकारा
लाँघ गए सागर को,लंका को जारा है
मै तो कहता हर पल,हर वार तुम्हारा है||3||
.
ओ पवन पुत्र बलकारी ,माता के आज्ञाकारी
सुर नर मुनिजन सबने ,तेरी आरती उतारी
'टीकम' संकट मोचन,भव तारण हारा .
मै तो कहता हर पल,हर वार तुम्हारा है||4||
''जय श्री राधे कृष्णा''
0 Comments: