
राधे मोहन वृन्दावन में आज भी रास रचाते है
published on 07 सितंबर
leave a reply
राधे मोहन वृन्दावन में आज भी रास रचाते है
ब्रिज वासी रसिक जन हमको ये भेद बताते है
रूप अलौकिक प्रेम अलौकिक मिलके मधु बरसाते है
भक्तों के आग्रह पर मधु भीगे अधरों पर बंसी धरते है
कंकन कुंडल करधनी पायल कैसा सुरीला निनाद करते है
ब्रिज मंडल में उतरा चन्द्रमा रहती है यहाँ सदा पूर्णिमा
धरती के सब तीर्थ यहाँ से ज्योति निरंतर पाते है ||1||
वो पूर्ण परमेशवर जिनका वेद पुराणों ने भेद ना जाना
कैसा रूप स्वभाव है कैसा अब तक किसी ने ना पहचाना
इन्हें त्रिभुवन करे प्रणाम रे ढूंढे ना मिले जिन्हें श्याम रे
सेवा कुञ्ज में श्री राधा के हस हस चरण दबाते है ||2||
सब सखियों के कृष्ण है अपने मन में किसी के विषाद नहीं कोई
दर्शन पाकर हर कोई बोले दर्श से बडके प्रसाद नही कोई
हर गोपी बनी यहाँ राधिका रासेश्वर की आराधिका
सबको अंग लगाकर माधव सबकी आस पुजाते है ||3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
Next Post
राम दो निज चरणों में स्थान
0 Comments: