
दुनियाँ चले ना श्रीराम के बिना,
रामजी चले ना हनुमान के बिना
जब से रामायण पढ ली हैं,
इक बात मैने समझ ली हैं,
रावण मरे ना श्रीराम के बिना
लंका जले ना हनुमान के बिना.||1||
लक्ष्मण का बचना मुश्किल था
कौन बूटी लाने के काबिल था
लक्ष्मण बचे ना श्रीराम के बिना
बूटी मिले ना हनुमान के बिना.||2||
सीता हरण की कहानी सुनो
बनवारी मेरी जुबानी सुनो
वापस मिले ना श्री राम के बिना
पता चले ना हनुमान के बिना.||3||
सिहांसन पे बैठे हैं श्रीराम जी ,
चरणों में बैठे है हनुमान जी
मुक्ती मिले ना श्रीराम के बिना,
भक्ति मिले ना हनुमान के बिना.||4||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: