
दिल की हर धड़कन से तेरा नाम निकलता है
तेरे दर्शन को मोहन तेरा दास तरसता है
जन्मो के जनम लेकर मैं हार गया मोहन ,
दर्शन बिन व्यर्थ हुआ हर बार मेरा जीवन ,
अब धैर्य नहीं मुझ में इतना क्यूँ परखता है ||1||
क्या खेल रचाया है मोहरों की तरह मोहन ,
क्या खूब नचाया है कठपुतली सा मोहन ,
ये खेल तेरे न्यारे बस तू ही समझता है ||2||
एक बार तो आ जाओ मेरी बिगड़ी बना जाओ ,
दर्शन देकर प्यारे सोये भाग्य जगा जाओ ,
प्रीतम मेरे दिल में ये अरमान मचलता है ||3||
एक बार तो आ जाओ जन्मो से तुम्हारे है ,
तेरे नित्य मिलन को अब जीवन ये तरसता है ,
दिल की हर धड़कन से तेरा नाम निकलता है .||4||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: