सांवरे को धन,राधारानी के चरण हैं,

सांवरे को धन,राधारानी के चरण हैं,



सांवरे को धन,राधारानी के चरण हैं,
हरि-मन-हरन,राधारानी के चरण हैं।

ये सच है बंधे है कन्हैया से सब जन,
कन्हैया मगर राधारानी के शरण हैं।|1||


श्याम जो कहते हैं सागर दया के,
करूणा करन,राधारानी के चरण हैं।|2||

एक है मगर करे लीला वो होके दो,
कारन करन, राधारानी के चरण हैं।|3||

खोजे-फिरे सुर,नर, मुनि जिनको,
भवदुखहरन,राधारानी के चरण हैं।|4||

और न भटक तू बेताब सुन ले,
तारन तरन,राधारानी के चरण हैं।|5||


''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: