वैकुण्ठ में जा कर, क्यों मुरली को बजाना भूल गए,

वैकुण्ठ में जा कर, क्यों मुरली को बजाना भूल गए,



वैकुण्ठ में जा कर, क्यों मुरली को बजाना भूल गए,
मन कुञ्ज में आ कर क्यों रास को रचाना भूल गए|

जब यहाँ से गए तो तुम मोहन, तो कह के गए थे आऊँगा,
आये ना अभी तक तुम कान्हा, क्यों वादे को निभाना भूल गए ||1||

हे नाथ तुम्हारे भक्तों पर, विपदा के बादल छाये हैं,
ब्रज से जाकर हे नन्द नदन, क्यों पर्वत को उठाना भूल गए ||2||

तारा ना अगर मुझ पापी को तो संसार कहेगा क्या तुमको,
पतितों के पावनभार हरो, क्यों पापी को तराना भूल गए ||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: