तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार, उदास मन काहे को करे ।

तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार, उदास मन काहे को करे ।



तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार, उदासी मन काहे को करे ।

नैया तेरी राम हवाले, लहर लहर हरि आप सँभाले |
हरि आप ही उठावे तेरा भार, उदासी  मन काहे को करे ||1||

काबू में मँझधार उसी के, हाथों में पतवार उसी के ।
तेरी हार भी नहीं है तेरी हार, उदासी  मन काहे को करे ||2||

सहज किनारा मिल जायेगा, परम सहारा मिल जायेगा ।
डोरी सौंप के तो देख एक बार, उदासी मन काहे को करे ||3||

गर निर्दोष तुझे क्या डर है, पग पग पर साथी ईश्वर है ।
जरा भावना से कीजिये पुकार, उदासी मन काहे को करे ||4||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: