जय महावीर मारूतनंदन , आरती नमन स्वीकार करो

जय महावीर मारूतनंदन , आरती नमन स्वीकार करो



जय महावीर मारूतनंदन ,
आरती नमन स्वीकार करो।
संकटमोचन संकट हर लो ,
बाधाओं का प्रतीकार करो।।

सागर को पार किया तुमने,
अरिपुर को छार किया तुमने ,
सबका उपकार किया तुमने ,
इस जन का भी उद्धार करो।।1||

जय कपिवर द्राणाचलधारी ,
ररघुनायक तक हैं आभारी ,
शरणागत के दुख भयकारी ,
सुखमय सबका संसार करो।।2||

बलवान निरोग रहे काया,
व्यापे न कभी कलि की माया,
मन हो प्रभुपद में लपटाया,
ऐसा वरदान उदार करो।।3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: