
काला बदन दिल गोरा,
कन्हिया तुने क्या जादू डाला ।
बांके नैना तेरे बांकी अदाएं ।
इसने दीवाना कर डाला ||1||
धर अधरन पर वेणु बजाये ।
मुरली धर गोपाला, ||2||
भोला सा मन सखी मोह लिया है ।
जपूँ तेरे नाम की माला ||3||
सारा जहां अब क्या क्या कहेगा ।
तेरा हर रंग निराला ||4||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: