
बाला जी चले आओ, हनुमान चले आओ
आवाज मेरी सुनकर एक बार चले आओ
दुष्टों ने घेरा है, बाबा ये सेवक तेरा है
अपने इस सेवक को, दुष्टों से बचा जाओ||1||
मैं तड़प तड़प कर आवाज लगता हूँ
अगर प्रेम है भक्तों में तो आज निभा जाओ ||2||
तुम घट घट के हो वासी, बाबा अंतरयामी हो
इस दुःख भरे दिल को खुशियों से भर जाओ ||3||
मझधार पड़ी नैया, खेने वाला कोई नहीं
मांझी बनकर बाबा इसे पार लगा जाओ ||4||
मेरे चारो तरफ बाबा, छाया घोर अँधेरा है
पूजा भी अधूरी है, सेवा भी अधूरी है
सिया राम लखन ले बाबा, इस दुःख से पर लगाओ||5||
मेरे सामर्थ्य स्वामी को, किया लाचारी है
वो करेगी किया किस्मत, जहाँ तेरी राजी है
सामर्थ्य दिखाकर के, अब धीर बंधा जाओ||6||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: